Dakshin Bharat Rashtramat

कैटरीना-दीपिका से तुलना नहीं करना चाहती हैं डेजी

कैटरीना-दीपिका से तुलना नहीं करना चाहती हैं डेजी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण से अपनी तुलना करना नही चाहती है। बॉलीवुड फिल्मकार रमेश तौरानी फिल्म रेस का तीसरा संस्करण बना रहे हैं। फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल और डेजी शाह की मुख्य भूमिकायें है। डेजी शाह की तुलना कैटरीना कैफ और दीपिका पदुकोण के साथ की जा रही हो, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं प़डता है। दोनों रेस की पहले रेस और रेस २ में काम चुकी हैं। डेजी का कहना है कि इस बात को लेकर उसपर कुछ दबाव तो है, लेकिन वह इसे सहज तरीके से ले रही हैं। उनका कहना है, थो़डा दबाव है लेकिन यह बेहतर तरीके का है। कैटरीना और दीपिका बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हैं और वे इंडस्ट्री की डिवा हैं। ऐसे में मैं उनसे प्रेरणा लेती हूं, और आशा करती हूं कि अतीत में उन्होंने जो काम किया है, उसके मुकाबले में मैं भी कुछ ठीक-ठाक काम कर सकूं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture