Dakshin Bharat Rashtramat

हास्य भूमिकाएं निभाने का मौका नहीं मिलता : ऋचा

हास्य भूमिकाएं निभाने का मौका नहीं मिलता : ऋचा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि महिला कलाकरों को हास्यपूर्ण भूमिकायें निभाने का अधिक अवसर नही मिलता है। ’’ओए लक्की! लक्की ओए!’’, ’’फुकरे’’ और हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ’’फुकरे रिटर्न्स’’ में काम कर चुकी ऋचा चड्ढा का कहना है कि महिला कलाकारों को हास्यपूर्ण भूमिकाएं निभाने का ज्यादा मौका नहीं मिलता। ऋचा ने कहा,ं मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं कि महिलाएं हास्यपूर्ण भूमिका के साथ न्याय नहीं कर सकतीं। ऐसी कई जानी मानी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट के जमाने में बेहद हास्यपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।मधुबाला जिन्होंने ’’चलती का नाम गा़डी’’ में अभिनय किया से लेकर ’’मिस्टर इंडिया’’ में श्रीदेवी तक, कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने बेहतरीन कॉमेडी की।‘

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture