Dakshin Bharat Rashtramat

इंदिरा गाँधी का किरदार निभाना चाहती हैं कटरीना

इंदिरा गाँधी का किरदार निभाना चाहती हैं कटरीना

मुंबई। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ सिल्वर स्क्रीन पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहती हैं। कैटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए डे़ढ दशक हो गए हैं। कैटरीना ने रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन की फिल्मों में काम किया है। कैटरीना को अफसोस है कि वह अभी तक कोई बायॉपिक नहीं कर पाई हैं। कैटरीना ने कहा, ‘मैं किसी बायॉपिक में काम करने के लिए उत्सुक हूं। यदि अच्छी तरह से ऐसी फिल्म लिखी जाती है तो इनमें काम करना किसी भी कलाकार के लिए काफी रोचक होता है। अभी भी ऐसी कई कहानियां हैं जिन्हें ब़डे पर्दे पर पेश किया जाना बाकी है। हालांकि मुझे बहुत बायोपिक के ऑफर्स नहीं आए लेकिन जिनके लिए भी मुझसे संपर्क किया गया, वे मुझे पसंद नहीं आईं।‘ उन्होंने कहा, ‘मैं पर्दे पर इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहती हूं। वह बेहद आकर्षक थीं। यह किसी को पूजने जैसा नहीं है लेकिन वह पर्दे पर निभाए जाने के लिए एक दिलचस्प किरदार है। वह एक ऐसी व्यक्ति थी जिनमें सत्ता के साथ-साथ दयालुता भी थी।‘

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture