Dakshin Bharat Rashtramat

टीवी शो होस्ट करेगी सनी लियोनी

टीवी शो होस्ट करेगी सनी लियोनी

मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी टी वी शो को होस्ट करने जा रही है। एमटीवी के पॉप्युलर रिएलिटी शो ’’्प्लिलट्सविला’’ होस्ट करने के बाद सनी लियोनी मशहूर शो ’’मैन वर्सेस वाइल्ड’’ के भारतीय वर्जन को होस्ट करेंगी। शो के हिंदी संस्करण का नाम ’’मैन वर्सेज वाइल्ड विद सनी लियोनी’’ है जो जल्द ही नए चैनल डिस्कवरी जीत पर हिंदी में प्रसारित होगा। सनी लियोनी का कहना है कि शो में वह अपनी मजेदार और हंसी-मजाक वाली शैली से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इस शो में सनी बतौर होस्ट अपनी बहादुरी भरे कारनामे दिखाने को लेकर भी बेहद रोमांचित हैं। सनी लियोनी ने कहा, मैं इस तरह के लोकप्रिय शो और डिस्कवरी चैनल का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह मुझे मेरे साहसिक पक्ष को दिखाने का मौका देगा जो इससे पहले टेलिविजन दर्शकों द्वारा कभी नहीं देखा गया।‘ इस शो का प्रीमियर वर्ष २०१८ की शुरुआत में होगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture