Dakshin Bharat Rashtramat

अपने काम से संतुष्ट हैं कैटरीना कैफ

अपने काम से संतुष्ट हैं कैटरीना कैफ

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ अपने काम से संतुष्ट है। कैटरीना की हाल के समय में बार-बार देखो और जग्गा जासूस बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई है। कैटरीना का का कहना है कि वह जिस तरह की फिल्में कर रही हैं, उनसे बेहद खुश और संतुष्ट हैं। कैटरीना ने कहा, मैं जो भी करना चाहती हूं, उस पर ध्यान देती हूं। मैं जिस तरह की फिल्में कर रही हूं पसंदीदा लोगों के साथ काम करने का मौका पाकर और नए लोगों से सीखने को लेकर बहुत खुश और संतुष्ट हूं। कैटरीना ने कहा, हर फिल्म के साथ आप यह कोशिश करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि आप सीख रहे हैं और कहीं किसी मो़ड पर अगर आप परेशान होते हैं तो शायद खुद से सवाल करते हैं, क्यों, यह क्या हो रहा है? मुझसे कहां गलती हो रही है? मुझे कैसे खुद को आगे ब़ढाना है। हर किसी को ऐसे दौर से गुजरना प़डता है, जहां वे बहुत प्रेरित होते हैं और फिर कभी-कभी ऐसा समय भी आता है, जब वे निरुत्साहित महसूस करते हैं। लेकिन हमेशा खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए और नई चीजें करने की कोशिश करनी चाहिए। कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आएंगी। वह अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में भी काम कर रही हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture