असफलता को लेकर परेशान नहीं है श्रद्धा

असफलता को लेकर परेशान नहीं है श्रद्धा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर असफलता को लेकर परेशान नही है। श्रद्धा ने ’’तीन पत्ती’’ और ’’लव का द एंड’’ जैसी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह ’’आशिकी-२’’ के साथ सुर्खियों में आईं। इसके बाद उनकी ’’एक विलेन’’, ’’एबीसीडी-२’’, ’’हैदर’’ और ’’बागी’’ भी काफी सफल रहीं।श्रद्धा की पिछली कुछ फिल्में ’’ओके जानू’’, ’’हाफ गर्लफ्रेंड’’ और ’’हसीना पार्कर’’ को अपेक्षित सफलता नहीं मिली, लेकिन वह अपनी असफलता को लेकर परेशान नहीं हैं। उनका कहना है कि उतार-च़ढाव जीवन का हिस्सा हैं। श्रद्धा ने कहा , ‘मुझे लगता है कि उतार च़ढाव जीवन का हिस्सा हैं। मुझे उम्मीद है कि लोगों को मुझ पर गर्व होगा। श्रद्धा ने कहा कि उन्हें ’’हसीना पार्कर’’ में आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की भूमिका निभाने का कोई पछतावा नहीं हैं।फ्य्ब्ह् ·र्ैंह् त्र्यद्बध् ृय्स्द्य त्रष्ठध्रुख्रू द्बष्ठ्र ठ्ठद्ध ·र्ैंद्यद्मष्ठ ·र्ैंर्‍ ंमच्रुण·र्ैं य्हय्बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म साहो को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी डब करना चाहती हैंै। श्रद्धा इन दिनों बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म ’’साहो’’ की शूटिंग कर रही हैं। वह ’’साहो’’ को लेकर बेहद उत्साहित है।श्रद्धा ने कहा कि वह ’’साहो’’ को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में खुद डब करना चाहती हैं।श्रद्धा ने कहा, ‘मैं जानती हूं एक भाषा जिसके बारे में मेरी जानकारी नहीं है, उस भाषा में एक पूरी फिल्म को अपनी आवाज में किरदार के जोश के साथ डब करना बेहद ही मुश्किल है, लेकिन मैं ’’साहो’’ के लिए जी-जान से खूब मेहनत कर रही हूं। अब बाकी सब कुछ मेरे निर्देशक के हाथ में है। मैं ईमानदारी से मेहनत कर रही हूं, अगर फिल्म के निर्माता और निर्देशक मान जाएंगे तो मैं खुद फिल्म के तमिल और तेलुगू वर्जन को डब करूंगी।‘

About The Author: Dakshin Bharat