Dakshin Bharat Rashtramat

डॉन-3 में दीपिका करेगी काम!

डॉन-3 में दीपिका करेगी काम!

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण फिल्म डॉन ३ में काम करती नजर आ सकती हैं। ’’डॉन’’ फ्रैंचाइज के तीसरे पार्ट ’’डॉन-३’’ के लिए काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को शाहरुख खान का ग्रे शेड वाला अवतार नजर आ सकता है। डॉन और डॉन २ में प्रियंका चोप़डा ने काम किया था। चर्चा है कि डॉन ३ में प्रियंका चोप़डा की जगह अब दीपिका पादुकोण ले सकती हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका अब ग्लोबल स्टार हो गई हैं। फिलहाल, वह अमेरिकन टीवी शो ’’क्वांटिको’’ के तीसरे सीजन के लिए शूटिंग कर रही हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर को कहा है कि डॉन-३ में दीपिका पादुकोण को कास्ट करें। प्रियंका चोप़डा को डॉन और डॉन-२ में काफी सराहा गया है और यदि दीपिका पादुकोण डॉन का हिस्सा बनेंगी तो देखना दिलचस्प होगा कि वो इस किरदार के साथ न्याय कर पाती हैं या नहीं। उल्लेखनीय है कि शाहरुख और दीपिका एक साथ ’’ओम शांति ओम’’, ’’चेन्नई ऐक्सप्रेस’’ और ’’हैपी न्यू ईयर’’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा आनंद एल राय द्वारा निर्देशित शाहरुख की आने वाली फिल्म में भी दीपिका कैमियो में नजर आएंगी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture