Dakshin Bharat Rashtramat

शाहरुख ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को किया धन्यवाद

शाहरुख ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को किया धन्यवाद

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने प्रेम और लालित्य की अपनी रोमांटिक छवि के लिए श्रीदेवी, काजोल, करिश्मा कपूर, रानी मुखर्जी और आलिया भट्ट जैसी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां को धन्यवाद किया है। ५१ वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर के जरिए मायानगरी की इन अदाकाराओं के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की।शाहरुख ने लिखा, कुछ रातें ऐसी होती हैं जब आपके साथ कुछ सितारें आकाश में दूसरों की तुलना में ज्यादा चमकते हैं। आपकी कृपा, सौंदर्य और प्रेम के लिए आप सभी महिलाओं को धन्यवाद। फिल्म उद्योग में २५ साल के अपने लंबे करियर में शाहरुख ने बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों के साथ रुपहले पर्दे को साझा किया। शाहरुख ने श्रीदेवी के साथ वर्ष १९९६ में आई फिल्म आर्मी में काम किया था, जबकि उन्होंने सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है में काजोल और रानी मुखर्जी के साथ रोमांस किया था। बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध ऑनस्क्रीन जोि़डयों में से एक शाहरुख और काजोल ने साथ कई हिट फिल्में की है, जिसमें बाजीगर, करण अर्जुन, कभी खुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी फिल्में शामिल हैं। अभिनेता ने करिश्मा कपूर के साथ यश चोप़डा की फिल्म दिल तो पागल है और शक्ति-द पॉवर में काम किया है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture