गौहर जान पर फिल्म बनाना चाहते हैं गोवारिकर

गौहर जान पर फिल्म बनाना चाहते हैं गोवारिकर

मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर महान गायिका और नर्तकी गौहर जान पर फिल्म बनाना चाहते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों बॉयोपिक फिल्मों के निर्माण का चलन जोरों पर है। गोवारिकर से जब पूछा गया कि वह किस शख्सियत पर बायोपिक बनाना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, हाल ही में मैंने विक्रम संपत की ’’माई नेम इज गौहर जान’’ नामक किताब खरीदी। वह भारत की ग्रामोफोन कंपनी के लिए गीत रिकॉर्ड करने वाली पहली महिला थीं। वह भूले-बिसरे युग की एक महान गायिका थीं और मुझे लगता है कि यह एक सुंदर कहानी है जो काफी प्रेरणादायक है। देखते हैं कि क्या होता है। गोवारिकर का मानना है कि भारतीय सिनेमा एक दिलचस्प दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, मुझे जीवनी हमेशा से पसंद आती रही है, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे सिनेमा में बायोपिक की दर्शकों द्वारा इतनी सराहना की जाएगी। मुझे लगता है कि बदलाव सिर्फ हमारे प्रयास से ही नहीं आ सकता, बल्कि दर्शकों का साथ भी जरूरी है। जब तक वह हमारे रचनात्मक विचारों को स्वीकार नहीं करेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat