Dakshin Bharat Rashtramat

मधु वल्ली ने जीता 2017 मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब

मधु वल्ली ने जीता 2017 मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब

वाशिंगटन। भारतीय मूल की मधु वल्ली ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड २०१७ का खिताब जीत लिया है। २० वर्षीय हिप-हॉप कलाकार वर्जीनिया की जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी में कानून की प़ढाई कर रही हैं। रविवार को न्यूजर्सी में हुई इस सौंदर्य प्रतियोगिता में फ्रांस की स्टेफनी मैडवने दूसरे नंबर पर रहीं। प्रतियोगिता में १८ देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया, जिसमें गुयाना की संगीता बहादुर तीसरे नंबर पर रहीं।खिताब जीतने के बाद मधु ने कहा, मैं बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच सेतु बनना चाहती हूं। उन्होंने कहा, मैं अपने दोनों देशों (भारत और अमेरिका से) से प्यार करती हूं और मैं हमेशा दोनों का नेतृत्व करने का तरीका खोजना चाहती थी। उनकी एक एल्बम एक दिन पहली ही जारी हुई थी। उन्होंने कहा कि वह एक रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट बनना चाहती हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture