बिग बॉस में अंगूरी भाभी का तूफान

बिग बॉस में अंगूरी भाभी का तूफान

मुंबई। बिग बॉस-११ का सीजन पहले दिन से ही तूफानी हो गया है। घर में शुरुआती हफ्तों में वह सबकुछ देखने को मिल रहा है, जो कई हफ्तों में जाकर होता है। ‘अंगूरी भाभी’’ शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच जंग जारी है। शिल्पा शिंदे ने खुलेआम ऐलान कर दिया है कि वे विकास की जिंदगी को घर के अंदर नरक बनाकर रख देंगी। जैसा उन्होंने कहा था, वे वैसा ही कर रही हैं। उन्होंने विकास की थाली से खाना खाया। विकास ने उनके माथे पर टच किया, और बात कई बार आगे ब़ढते-ब़ढते रुक गई लेकिन हर बात के बावजूद शिल्पा नहीं रुकीं। फिर नॉमिनेशन प्रक्रिया में हिना खान का नाम आया तो उनका भी मूड ऑफ हो गया। विकास के जमीन पर अंडे फेंकने की वजह से दोनों के बीच तनाव पहले ही पैदा हो गया गया था। फिर दिखाया गया कि विकास और हिना खान आपस में झग़ड रहे हैं। यही नहीं घर के अधिकतर सदस्य विकास के खिलाफ हो गए हैं। हिना खान ने भी विकास से कहा कि जो शिल्पा कर रही है, वह सही कर रही है। अब मैं भी ऐसे ही करूंगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download