Dakshin Bharat Rashtramat

महानायक ने दी ड्रीमगर्ल को जन्मदिन की शुभकामनाएं

महानायक ने दी ड्रीमगर्ल को जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। अभिनेत्री का सोमवार को ६९वां जन्मदिन है। हेमा का जन्म १६ अक्टूबर १९४८ को एक तमिल परिवार में हुआ था। बिग बी ने जया बच्चन, अपनी और हेमा की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि आज इनका जन्मदिन हैं-हेमा जी-उनका और हमारा साथ उतना ही पुराना है जितनी की यह तस्वीर-। इससे पहले, हेमा की बेटी एवं अभिनेत्री ईशा देओल ने भी आज सुबह अपनी मां के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मां भगवान आपके ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें-स्वस्थ एवं खुश रहें-हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं। शोले, ड्रीम गर्ल, द बर्निंग ट्रेन, सीता और गीता, सत्ते पे सत्ता, बागबान आदि फिल्में हेमा के करियर की हिट फिल्मों की सूची में शामिल हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture