Dakshin Bharat Rashtramat

रकुल प्रीत ने देखा ड्रैकुला का महल

रकुल प्रीत ने देखा ड्रैकुला का महल

मुंबई। फिल्म के पर्दे पर आते ही ड्रैकुला को देखकर डर लगता है। दक्षिण भारत की हीरोइन रकुलप्रीत पिछले दिनों महेश बाबू के साथ साऊथ की फिल्म स्पाईडर की शूटिंग कर रही थीं। समय निकालकर उस जगह जाकर घूमकर आई, जिस जगह को ड्रैकुला का जन्मस्थान समझा जाता है। रकुल कहती हैं मैं पहली बार रोमानिया गई। हम ऐसे शहर में शूटिंग कर रहे थे जिसे ड्रैकुला का शहर समझा जाता है। यहाँ के हर नुक्कड़ पर आपको उनसे जुड़ी कोई न कोई कहानी सुनने को मिल जाएगी। शुरुवाती दिनों में यह बहुत ही डरावना लगा। यहाँ की बिल्डिंग का आर्किटेक्चर बहुत ही पुराना है। ईंटें गिरती रहती है। कलर उखड़ता रहता है। इस मौके पर रकुलप्रीत सिंह ने बताया कि सिबिऊ शहर से डे़ढ घंटे की दूरी पर एक महल है, जिसे ड्रैकुला का जन्मस्थान कहते है। वही से सारी कहानी शुरू होती है। फिल्म की टीम ने तो मुझे हिदायत भी दी थी कि दिल को मजबूत करके वहां जाना।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture