Dakshin Bharat Rashtramat

सिक्किम को लेकर दिए गए अपने बयान पर प्रियंका ने मांगी माफी

सिक्किम को लेकर दिए गए अपने बयान पर प्रियंका ने मांगी माफी

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोप़डा ने शुक्रवार को सिक्किम के लोगों से उनकी संवेदना और गर्व को आहत करने के लिए माफी मांगी। प्रियंका ने सिक्किम को उग्रवाद प्रभावित राज्य बता दिया था। राज्य सरकार ने प्रियंका की निंदा करते हुए माफी की मांग की थी जबकि सोशल मीडिया पर उन्हें राजनैतिक निरक्षर बताया गया। अभिनेत्री ने कहा कि उनकी फिल्म ‘पहुना’’ उग्रवाद प्रभावित इस क्षेत्र पर बनी पहली फिल्म है। प्रियंका इस फिल्म की निर्माता हैं। सिक्किम सरकार और वहां के लोगों को शांत करने की उम्मीद से प्रियंका ने माफी का लंबा बयान जारी किया। उन्होंने कहा, मुझे इस बात का दुख हुआ कि टीआईएफएफ में दिए गए मेरे एक हालिया साक्षात्कार में की गई एक टिप्पणी से लोगों को इतना दुख हुआ जबकि मेरी ऐसी कोई मंशा ही नहीं थी। मेरा मतलब कभी भी यह संकेत देना नहीं था कि सिक्किम में उग्रवाद है। मेरा बयान फिल्म के संदर्भ में था जो संघर्ष से पीि़डत उन लोगों के बारे में है जो शरण चाहते हैं। सिक्किम को शांतिपूर्ण, शांति से प्यार करने वाले लोगों का हरा-भरा प्रदेश बताते हुए उन्होंने कहा, मैं जानती हूं कि मेरे बयान से सिक्किम के लोगों की संवेदना और गर्व आहत हुआ है और इसके लिए मैं सच में माफी मांगती हूं। अभिनेत्री ने कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए पूरी जिम्मेदारी लेती हैं और मानती हैं कि उन्हें बेहतर जानकारी रखनी चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture