Dakshin Bharat Rashtramat

आनंद और स्वप्निल आठवें दौर में जीते

आनंद और स्वप्निल आठवें दौर में जीते

ऑइल ऑफ मैन। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद और स्वप्निल एस धोप़डे ने यहां आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में जीत दर्ज की तो वहीं विदित संतोष गुजराती ने ड्रा खेला। इस दौर के बाद ये तीनों खिला़डी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।टूर्नामेंट में अब तब अविजीत आनंद ने फ्रांस के फ्रेस्सिनेट लाउरेंट को ४१ चालों में पराजित किया। अगले दौर में उन्हें चीन के होउ यिफान से भि़डना है। स्वप्निल ने इंग्लैंड के शॉर्ट नाइजेल को ७१ चालों के बाद हराया। अब उन्हें यूक्रेन के एल्जानोव पावेल के खिलाफ खेलना है। भारतीय ग्रैंड मास्टर हारिका द्रोनावल्लि ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रैंड मास्टर जॉन पॉल वाल्लेस से शनिवार रात ड्रा खेला। एस सेतुरमण को रूस के व्लादिमिर क्रेमनिक से हार झेलनी प़डी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture