Dakshin Bharat Rashtramat

शांतनु महेश्वरी ने जीता खतरों के खिलाड़ी का खिताब

शांतनु महेश्वरी ने जीता खतरों के खिलाड़ी का खिताब

मुंबई। टेलीविजन अभिनेता एवं सिनोमैटोग्राफर शांतनु महेश्वरी खतरों के खिला़डी के आठवें सत्र के विजेता बन गए हैं। पंद्रह सप्ताह तक पेन इन स्पेन में चीतों और सांपों से ल़डने, डेयरडेविल्स स्टन्ट दिखाने और अनेक तरह के भय पर विजय पाते हुए शांतनु ने प्रसिद्ध टीवी कलाकार रवि दुबे और हिना खान को हराकर यह टाइटल अपने नाम कर लिया है। वह ३० लाख रुपए और एक कार जीतें हैं।जीतने के बाद शांतनु की ओर से जारी एक बयान के कहा गया, जब मैं छोटा था तब से मैं स्टंट्स और चुनौतीपूर्ण टास्क के प्रति मुग्ध था और हमेशा ऐसा करना चाहता था। जब मेरे सामने खतरों के खिला़डी का प्रस्ताव आया मैने बिना हिचकिचाए इसे स्वीकार कर लिया। मुझे पानी और ऊंचाईं से डर लगता था और मुझे लगा कि इस भय से बाहर आने का यह सटीक तरीका है। बयान में कहा गया, पूरी यात्रा न केवल चुनौतीपूर्ण थी बल्कि मेरे लिए बेहद मजेदार भी थी। मेरे लिए हर बार अच्छा करने का मंत्र यह था कि मैं शांत रहूं और अपनी सारी ऊर्जा केवल काम में लगाऊं। रिएलिटी शो के ग्रॉड फिनाले में गोलमाल ४ की टीम मौजूद थी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture