मोटे लोगों को काम मिलना मुश्किल : अंजलि आनंद

मोटे लोगों को काम मिलना मुश्किल : अंजलि आनंद

मुंबई। अभिनेत्री और मॉडल अंजलि आनंद ने कहा कि मनोरंजन और ग्लैमर उद्योग में अब भी मोटे लोगों को स्वीकार नहीं किया जाता है। लैक्मे फैशन वीक विंटर/ फेस्टिव २०१७ में वेंडेल रॉड्रिक्स के प्राइमेरो संग्रह के लिए रैंप पर चलने वाली अंजलि ने कहा कि करियर की शुरुआत में उन्हें काम ढूं़ढने में बहुत मुश्किलों का सामना करना प़डा था। उन्होंने कहा यह बहुत दुख की बात है कि भारत में हमारे पास प्लस साइज मॉडल नहीं हैं। मोटे लोगों को मॉडलिंग या अभिनय में उतना काम नहीं मिलता जितना सामान्य लोगों को मिलता है। ग्लैमर उद्योग में काम ढूं़ढना मुश्किल है। अंजलि के मुताबिक, मैंने जब मोटापे के साथ मॉडलिंग शुरू की थी, मैंने हमेशा सोचा था कि मुझे इस देश में काम नहीं मिलेगा। लोगों ने मुझे पोस्टरों पर देखा और वह अचंभित हुए। लोगों के लिए पोस्टर पर मोटी ल़डकी को स्वीकार करना मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि हम जो हैं उसके लिए हमें खुश होना चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat