Dakshin Bharat Rashtramat

सनी लियोन को देखने उमड़ी भीड़

सनी लियोन को देखने उमड़ी भीड़

मुंबई। सनी लियोन दो दिन पहले एक मोबाइल स्टोर के उद्घाटन के लिए कोच्चि पहुंची। सनी लियोन की एक झलक पाने के लिए रोड पर हजारों की भी़ड उम़ड प़डी। यहां तक लोगों ने स्टेज पर लगी होर्डिंग उखा़ड डाली। दरअसल, लोग सनी की तस्वीर लेना चाहते थे। भी़ड के इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पडा।इस इवेंट की वजह से कोच्ची ट्रैफिक पुलिस को महात्मा गांधी रोड पर ट्रैफिक कंट्रोल करना बेहद मुश्किल हो गया। इस वजह से लोगों को ट्रैफिक को लेकर काफी मुश्किल का सामना करना प़डा। पुलिस ने मोबाइल स्टोर के मालिक और अन्य १०० लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा २८३ और ३४ के तहत शहर में कई घंटों तक ट्रैफिक रोकने के खिलाफ मामला दर्ज किया।सनी लियोन के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बसों और इमारतों पर च़ढे दिखाई दिए। सनी लियोन की कार ब़डी मुश्किल से भी़ड से निकाली गई।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture