Dakshin Bharat Rashtramat

भटकती आत्मा के रूप में दिखाई देंगी अंगूरी भाभी

भटकती आत्मा के रूप में दिखाई देंगी अंगूरी भाभी

मुंबई। लोकप्रिय टेलिविजन धारावाहिक ’’भाबी जी घर पर हैं’’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी आत्रे अब भटकती आत्मा के रूप में दिखाई देंगी। विद्या बालन की फिल्म ’’भूल भुलैया’’ में निभाए गए किरदार से प्रेरित यह किरदार एक ठकुराइन की आत्मा का है, जो अंगूरी भाभी के अंदर समा जाती है। इस नए किरदार के बारे में शिवांगी ने कहा, ’’मेरे लिए यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि ऐसी भूमिका मैंने पहले कभी नहीं निभाई थी। ठकुराइन उर्दू में बात करती है और मुझे यह सीखनी प़डी। इसके अलावा, मुझे इस किरदार में अंगूरी के किरदार से बिल्कुल अलग दिखना है।’’ अभिनेत्री ने कहा कि ठकुराइन का किरदार २००७ में आई फिल्म ’’भूल भुलैया’’ में विद्या द्वारा निभाए गए मंजुलिका के किरदार से काफी मिलता-जुलता है। शिवांगी ने कहा कि इस किरदार की सबसे ब़डी चुनौती यह है कि इसकी आवाज काफी भारी है और उनकी असल आवाज काफी नरम है। यह उनके असल जीवन से काफी अलग है। इस किरदार को निभाने के लिए वह कई घंटे अभ्यास करती थीं। घर-घर में अपनी एक पहचान बना चुका शो ’’भाबी जी घर पर हैं’’ टेलिविजन चैनल ऐंड टीवी पर प्रसारित होता है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture