Dakshin Bharat Rashtramat

ऋचा ने कही पते की बात

ऋचा ने कही पते की बात

दगी के बारे में हरएक का अपना अपना फलसफा होता है। ऋचा चड्डा ने जो बात कही, वह सौ में एक बात है। ऋचा चड्ढा का कहना है कि लोगों को हंसाना जीने का शानदार तरीका है। फिल्म ‘फुकरे’’ में भोली पंजाबन का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री ने शो क्वीन ऑफ कॉमेडी की शूटिंग शुरू कर दी है। वह इसके निर्णायकों में से हैं। ऋचा ने कहा, इस शो में होना अद्भुत है। आमतौर पर शूटिंग थकाऊ होती है, लेकिन यह शो तरोताजा कर देता है। कॉमेडी दृश्य में काफी वृद्धि हुई है और मुझे इसके लिए खुशी है। ऋचा आगे वह कहती है, मुझे इस तरह के असाधारण प्रतिभाशाली कलाकारों से मुलाकात करने में खुशी है। शो की शूटिंग सितंबर के मध्य पूरी हो जाएगी। अक्टूबर में टीएलसी भारत में इसके प्रीमियर की संभावना है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture