Dakshin Bharat Rashtramat

कंगना का गुस्सा नहीं पड़ा ठंडा

कंगना का गुस्सा नहीं पड़ा ठंडा

ग सोचते थे कि कंगना के सिली एक्स की बात ठंडी हो चुकी है लेकिन कंगना का गुस्सा कायम है। कंगना रणावत और ऋतिक रोशन की ल़डाई काफी सुर्खियों में थी। बताया जा रहा है कि उसी दौरान कंगना ने ऋतिक को ‘सिली एक्स’’ कहा था। हाल ही में कंगना रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’’ का हिस्सा बनी। एक बार फिर से उन्होंने ऋतिक को भरी महफिल में ललकारा है। उन्होंने कहा कि वह ऋतिक को बस एक ही शर्त पर माफ करेंगी जब तक ऋतिक हाथ जो़डकर मुझसे माफी न मांगे। कुछ दिनों पहले कंगना एक इवेंट में पहुंची जहां उनसे एक पोर्टल ने पूछा था कि क्या उन्होंने ऋतिक रोशन की वजह से ‘आशिकी-३’’ को छो़डा था तो उन्होंने कहा, हां, मैंने भी ऐसे रयूमर्स सुने हैं। मुझे नहीं पता की सिली एक्स पार्टनर्स पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसी हरकते क्यों करते हैं? मेरे लिए अब वह चैप्टर कब का खत्म हो चुका है और मैं पुरानी बात नहीं दोहराना चाहती।’’ जिस पर ऋतिक ने अभी अपना जवाब कंगना को सुना दिया था। इसके बाद तो जैसे कंगना और ऋतिक के बीच ब्लेम गेम का सिलसिला शुरू हो गया था। थो़डे दिनों तक कंगना और ऋतिक की ल़डाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और कुछ दिनों तक यह मामला ठंडा भी हो गया था लेकिन लगता है कंगना ने अपने सिली एक्स को आसानी से छो़डने का मन नहीं बनाया है। कंगना ने बताया कि यह सारा मामला ने उन्हें तो़ड दिया था लेकिन वो टूटी नहीं बल्कि इसका डट कर सामना किया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture