Dakshin Bharat Rashtramat

सुशांत राजपूत पहाड़ी नवयुवक की भूमिका में नजर आएंगे

सुशांत राजपूत पहाड़ी नवयुवक की भूमिका में नजर आएंगे

रुद्रप्रयाग। बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अगले तीन महीने तक पहा़डी नवयुवक की भूमिका में नजर आएंगे। हिंदी फीचर फिल्म ‘केदारनाथ’’ की शूटिंग के लिए त्रियुगीनारायण में घर का एक सैट लगाया गया है, जिसे पहा़ड की संस्कृति के हिसाब से तैयार किया गया है। इसी घर में सुशांत अगले तीन महीने गुजारेंगे। शिव-पार्वती का विवाह स्थल त्रियुगीनारायण गांव समुद्रतल से नौ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। स्वयं में प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे इस गांव की खूबसूरती देखते ही बनती है। यही कारण है कि फिल्म की यूनिट ने शूटिंग के लिए इसका चयन किया। फिल्म में गांव के एक घर में सुशांत को तीन महीने गुजारने हैं।कहानी के अनुसार, सुशांत इसी गांव में पले-ब़ढे हैं और यात्रा सीजन के दौरान डंडी (पालकी) मजदूर के रूप में यात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ ले जाने का कार्य करते हैं। बीच गांव में बने इस घर में यूं तो पहा़डी संस्कृति की छाप स्पष्ट नजर आती है, लेकिन शूटिंग के लिए इसे और संवारा जा रहा है। ताकि, पहा़डी संस्कृति की संपूर्ण झलक इसमें दिखाई दे।वहीं, शूटिंग के दौरान लोगों की ज्यादा भी़ड न जुटे, इसके लिए पुलिस व्यवस्थाओं में जुटी है। फिल्म यूनिट की एक टीम शुक्रवार को चोपता भी गई, जहां उसने शूटिंग की तैयारियों की समीक्षा की। चोपता में बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे रात की शूटिंग के लिए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने में यूनिट को खासी दिक्कत उठानी प़ड रही है। एसपी पीएन मीणा ने बताया कि जिन-जिन स्थानों पर शूटिंग होनी है, वहां पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात की गई है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture