Dakshin Bharat Rashtramat

तेलुगू अभिनेता तानिश अलादी एसआईटी के समक्ष पेश हुए

तेलुगू अभिनेता तानिश अलादी एसआईटी के समक्ष पेश हुए

हैदराबाद। नशीले पदार्थों के ऑनलाइन रैकेट का इस माह की शुरूआत में भंडाफो़ड होने के बाद शुरू हुई जांच के सिलसिले में तेलुगू फिल्म अभिनेता तानिश अलादी सोमवार को तेलंगाना आबकारी विभाग के विशेष जांच दल के समक्ष पेश हुए। तानिश ने अपना फिल्मी कैरियर एक बाल कलाकार के तौर पर शुरू किया था। वह लगभग १९ फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह आज सुबह एसआईटी के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए।अभिनेता तेलुगू फिल्म उद्योग के उन १२ लोगों में शामिल हैं, जिन्हें इस मामले के सिलसिले में एसआईटी ने तलब किया है। मादक पदार्थों के जिस रैकेट का दो जुलाई को भंडाफो़ड किया गया था, उसकी जांच के दौरान तेलुगू फिल्म उद्योग के कुछ लोगों के नाम सामने आए थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture