Dakshin Bharat Rashtramat

जेनिफर लोपेज और कैटरीना हैं सबसे फिट : गौहर खान

जेनिफर लोपेज और कैटरीना हैं सबसे फिट : गौहर खान

नई दिल्ली। मॉडलिंग की दुनिया से अभिनय में नाम कमाने वाली गौहर खान ने कहा कि बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और हॉलीवुड में जेनिफर लोपेज सबसे फिट अदाकारा हैं। रियालिटी शो ’’बिग बॉस-७’’ की विजेता रही गौहर ने कहा कि दुनिया में सबसे फिट अदाकार जेनिफर लोपेज है जिनकी उम्र लगभग ४८ वर्ष है। जैनिफर अपनी शारिरीक बनावट के दृष्टिकोण से कहीं से भी उतनी उम्र की नहीं लगती हैं। बॉलीवुड में कैटरीना की फिटनेस का कोई जवाब नहीं। उन्होंने कहा, कैटरीना अपने बॉडी को मैंटेन रखने के लिए डांस का सहारा लेती है, जैसा कि मैं भी करती हूं। दिल्ली में डाइटलिसियस रेस्टोरेंट के लॉन्च के लिए पहुंची गौहर ने कहा कि अपने बॉडी को मेनटेन करने के लिए वह एक्ससाइज के अलावा खाने पर भी काफी ध्यान देती हैं। उन्होंने कहा, मेरा फिटनेस मंत्र है कि सही खाना सही मात्रा में खाया जाए। आज के दौर में जिस तरह से खाने में मिलावट हो रही है, इस स्थिति में आपको खाने को लेकर और सतर्क रहना होता है। गौहर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि अब आम लोग भी डायट कॉन्सियस हो रहे हैं और खाने पर काफी ध्यान दे रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture