Dakshin Bharat Rashtramat

बालिकावधू की आई याद

बालिकावधू की आई याद

मुंबई। धारावाहिक बालिका वधू की बाल नायिका प्रत्यूषा बनर्जी को लोग इसी नाम से पुकारने लगे थे। बालिका वधू के नाम से प्रत्यूषा ने देश ही नहीं विदेश में भी लोगों से अपना रिश्ता बना लिया था। दुर्भाग्य से गत वर्ष २०१६ में प्रत्यूषा बनर्जी ने आत्म हत्या कर ली थी। अगर आज वे जिंदा होती तो उनकी उम्र २६ वर्ष की होती उनका जन्म १० अगस्त १९९१ को हुआ था। प्रत्यूषा के जन्मदिन पर उनकी खास दोस्त काम्या पंजाबी ने उन्हें याद करते हुए तस्वीर शेयर की और बहुत भावुक संदेश लिखा है। कान्या ने लिखा कि तू कहती थी न जब नहीं रहूंगी तो याद करोगे। कुछ लोग होकर भी वह अहसास नहीं दिला पाते जो तेरा यहां न होकर भी मेरे साथ है। पता नहीं क्या रिश्ता था और है कि आज भी अपनी मांगी हुई दुआ में तेरी सलामती मांगती हूं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture