Dakshin Bharat Rashtramat

मधुबाला का किरदार निभाएगी करीना

मधुबाला का किरदार निभाएगी करीना

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर सिल्वर स्क्रीन पर दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला का किरदार निभाती नजर आ सकती हैंै। बॉलीवुड में इन दिनों जीवनी पर आधारित फिल्मों का चलन जोरों पर है। मधुबाला का नाम भी इसी क़डी में जु़ड सकता है। मधुबाला की छोटी बहन मधुर ब्रिज चाहती हैं कि मधुबाला की जिंदगी पर फिल्म बने और उसमें लीड रोल में करीना कपूर खान हो। मधुर ने कहा, करीना, मधुबाला की तरह ही शरारती हैं। पहले मैं चाहती थी कि माधुरी दीक्षित यह रोल करें लेकिन अभी की अभिनेत्री में करीना कपूर पर ही यह रोल सूट करेगा। करीना बहुत खूबसूरत भी है। यदि ऐसी कोई फिल्म बनती है तो बेबो के लिस्ट में एक और दमदार फिल्म का नाम जु़ड जाएगा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture