Dakshin Bharat Rashtramat

टीम इंडिया की लकी चार्म बनेगी सोनम कपूर

टीम इंडिया की लकी चार्म बनेगी सोनम कपूर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर सिल्वर स्क्रीन पर टीम इंडिया की लकी चार्म नजर आ सकती है। वर्ष २००८ में प्रकाशित अनुजा चौहान के उपन्यास द ़जोया ़फैक्टर पर आधारित शाहरुख़ खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली़ज एंटरटेनमेंट ने फिल्म बनाने के लिए तीन साल के राइट्स खरीदे थे, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में फिल्मकार मनमोहन शेट्टी की बेटी पूजा ने इस किताब के राइट्स खरीदे लेकिन इस बार भी बात नहीं बन सकी। अब इस पर फिल्म बनने रही है। चर्चा है कि फिल्म के लीड रोल में सोनम कपूर का नाम तय किया गया है। गौरतलब है कि ’’द ़जोया ़फैक्टर’’, ़जोया सिंह सोलंकी नाम की एक राजपूत ल़डकी की कहानी है। वह एक विज्ञापन एजेंसी में ब़डे पद पर नौकरी करती है और इस दौरान काम के सिलसिले में उसकी भारतीय क्रिकेट टीम के लोगों से मुलाकात होती है। एक समय ऐसा आता है जब वर्ष २०१० में वेस्टइंडी़ज में हुए टी-२० वर्ल्ड कप क्रिकेट के दौरान वह टीम इंडिया की लकी चार्म बन जाती है। फिल्म के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture