Dakshin Bharat Rashtramat

दीपिका फोर्ब्स की सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्रियों की सूची से बाहर

दीपिका फोर्ब्स की सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्रियों की सूची से बाहर

मुंबई। बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फोर्ब्स मैगज़ीन की 2017 में दुनिया की सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्रियों की सूची से बाहर हो गई हैं। इस सूची में इस वर्ष हॉलिवुड ऐक्ट्रेस एमा स्टोन शीर्ष पर हैं। दीपिका 2016 की सूची में 10वें स्थान पर थीं और ‘एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज़’ से हॉलिवुड में अपने करियर की शुरुआत करने के बावजूद वह इस साल इस सूची में जगह बनाने में नाकाम रही हैं। स्टोन (28) ने फिल्म ‘ला ला लैंड’ से 2.6 करोड़ डॉलर कमाए। 2.55 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ ऐक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन दूसरे स्थान पर रहीं। लॉरेंस 2.4 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ इस वर्ष इस मामले में पिछड़कर तीसरे पायदान पर आ गईं। यह 2016 की उनकी कमाई से करीब आधा है। मलिसा मैक्कार्थी, मिला कुनिस और एमा वॉटसन इस सूची में क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहीं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture