Dakshin Bharat Rashtramat

वरुण धवन ने आईफा में दी शानदार प्रस्तुती

वरुण धवन ने आईफा में दी शानदार प्रस्तुती

न्यूयॉर्क। वरुण धवन ने इस वर्ष आईफा पुरस्कार उत्सव में शानदार नृत्य से सभी का मन मोहा।उनकी द्वारा दी गई इस शानदार प्रस्तुती को सभी सितारों ने सराहा। उन्होंने काफी हल्के फुल्के अंदाज में व्यंगात्मक प्रस्तुती दी। उन्होंने अपने फिल्मों के गानों पर प्रस्तुती। उनके साथ आलिया ने भी अपने नृत्य से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture