Dakshin Bharat Rashtramat

अब आलिया भट्ट भी लांच करेंगी म्यूजिक एलबम

अब आलिया भट्ट भी लांच करेंगी म्यूजिक एलबम

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट भी अपना सिंगिंग एलबम लांच कर सकती है। प्रियंका चोप़डा, श्रद्धा कपूर, परिणीति चोप़डा से लेकर सलमान खान तक प्लेबैक सिंगिंग में हाथ आजमा चुके हैं। चर्चा है कि आलिया भी अपना म्यूजिक एलबम रिलीज कर सकती हैं। आलिया ने कहा, ‘एक म्यूजिक एलबम मैं अपने फन के लिए कर सकती हूं पर अभी मेरा पूरा ध्यान मेरे कैरियर पर है। यदि मैं कोई म्यूजिक एलबम करती भी हूं तो यह सिर्फ संगीत के लिए मेरे पैशन और प्यार होगा। अभी मैं सिर्फ ऐक्टिंग पर ही फोकस करना चाहती हूं।आलिया ने कहा,‘मैं ऑडियंस के सामने लाइव परफॉर्मेंस के लिए फिट नहीं हूं। मेरे पास सिंगिंग का टैलंट भी नहीं है। मुझे लगता है कि यह एक मुश्किल काम है। साथ ही मेरे साथ यह भी दिक्कत है कि म्यूजिक के बिना ही गा सकती हूं, जब म्यूजिक बज रहा होता है तो मैं गा नहीं पाती हूं, लेकिन मैं ना कहने में विश्वास नहीं करती तो हो सकता है शायद आगे चल कर मैं कोई म्यूजिक एल्बम रिलीज कर दूं।‘

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture