Dakshin Bharat Rashtramat

संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का पहला टीजर पोस्टर जारी

संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का पहला टीजर पोस्टर जारी

नयी दिल्ली: फैंस को पिछले काफी दिनों से संजय दत्‍त की कमबैक फिल्‍म ‘भूमि’ के पोस्‍टर और टीजर का इंतजार था. इस बात को ध्‍यान में रखते हुए 24 जुलाई को फिल्‍म का टीजर पोस्‍टर रिलीज कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर संजय दत्‍त और अदिति राव हैदरी की सेट की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. फिल्‍म बाप-बेटी के रिश्‍ते पर आधारित है. ‘भूमि’ का पहला टीजर पोस्टर फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने सोशल मीडिया पर जारी किया. फिल्‍म को लेकर संजय दत्‍त काफी उत्‍साहित हैं. मैरीकॉम’ के निर्देशक ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ फिल्म का पहला टीजर पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ‘यह यहां है इभूमिटीजरपोस्टर.’ पोस्टर में संजय दत्त के मुंह से खून निकलता दिख रहा है और लाल रंग में अंग्रेजी में बडे अक्षरों में ‘भूमि’ लिखा है. साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख 22 सितंबर भी लाल रंग में लिखी है. वर्ष 2014 में आई फिल्म ‘पीके’ में आखिरी बार नजर आए अभिनेता संजय दत्त करीब तीन साल बाद ‘भूमि’ के साथ बडे पर्दे पर वापसी करेंगे.

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture