Dakshin Bharat Rashtramat

इन्दर कुमार को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

इन्दर कुमार को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

मुंबई।बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनको श्रद्धांजलि देने पहंचे। इंदर कुमार के निधन पर कई बॉलीवुड हस्तियां इकट्ठी हुईं। वहीं सोशल मीडिया में भी एक्टर इंदर को उनके फैंस और फ्रेंड्स श्रद्धांजलि देते दिखे। ट्विटर पर अयूब खान और कॉमेडियन सुनील पाल ने इंदर कुमार को अपने पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर अलविदा कहा।पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान इंदर कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड ईशा कोपिकर ने कहा कि इंदर कुमार के बारे में उन्हें जब पता चला तो इस बात का उन्हें बहुत अफसोस हुआ। उन्होंने कहा,’ इंदर के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, ऐसा किसी के साथ न हो। इंदर अभी बहुत यंग थे। उनकी उम्र अभी सिर्फ 43 ही थी। वहीं उनकी बीवी और छोटी सी बच्ची भी है। इस खबर को सुनकर मैं शॉक में आ गई। मुझे उनकी फैमिली के लिए बहुत दुख है। एक एक्टर के तौर पर इंदर बहुत ही टैलेंटेड थे। उनकी जिंदगी में बहुत से अप एंड डाउन्स थे। ‘

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture