जिसे भी तमिल से है प्यार, कर सकता है यहां शासन : कमल हासन

जिसे भी तमिल से है प्यार, कर सकता है यहां शासन : कमल हासन

चेन्नई। तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को यहां पर लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’’ के तमिल संस्करण को लांच करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिस किसी के अंदर तमिलनाडु के प्रति प्यार है और देशभक्ति है वह इस राज्य पर शासन कर सकता है। उन्होंने पत्रकारों द्वारा तमिलनाडु में बदलते राजनीतिक परिदृश्य और तमिलनाडु पर शासन करने के लिए योग्य व्यक्ति के बारे में पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए यह बात कही। सुपरस्टार रजनीकांत द्वारा राजनीति में प्रवेश करने के संबंध में दिए गए संकेत के बारे मंें पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को देखकर तो ऐसा लगता है कि किसी को भी राजनीति में नहीं आना चाहिए।’’ जब एक पत्रकार ने उनका ध्यान रजनीकांत द्वारा राज्य के राजनीतिक प्रणाली में खराबी होने के बारे में दिए गए बयान की ओर आकृष्ट किया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा ‘अगर रजनी ने कहा है कि राजनीतिक प्रणाली में समस्या है तो वास्तव में ऐसा ही होगा।’’छोटे पर्दे पर आने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में टेलीविजन की पहुंच काफी व्यापक हो चुकी है और इसकी मदद से मैं लोगों तक सिल्वर स्क्रीन की तुलना में काफी अच्छी तरह से पहुंच पाऊंगा। उन्होंने कहा कि सिल्वर स्क्रीन पर मेरी वापसी कुछ महीनों के अंतराल के बाद होती है और लोगों को काफी प्रतीक्षा करना होता है और इस माध्यम से मुझे अपने प्रशंसकों से हर सप्ताह रु-ब-रु होने का मौका मिलेगा। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ‘बिग बॉस’’ जैसे वाणिज्यिक शो को क्यों चुना और इसके बदले सामाजिक जागरुकता फैलाने वाले आमिर खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले ‘सत्यमेव जयते’’ जैसे शो के तमिल संस्करण को क्यों नहीं चुना तो उन्होंने कहा कि मैं सत्यमेव जयते के वास्तविक एंकर से ज्यादा सामाजिक जागरुक रहा हूं और सामाजिक सरोकार से जु़डे कार्यों को काफी किया है लेकिन उस समय ट्वीटर और फेसबुक जैसे माध्यम नहीं थे इसलिए मेरे द्वारा किए गए इस प्रकार के कार्य लाइम लाइट में नहीं आए। बिग बॉस के तमिल संस्करण के प्रोमो में कमल हासन लोगों को अपना वोट पैसे के बदले नहीं बेचने की अपील करते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं काफी समय से लोगों से इस प्रकार की अपील करते आ रहा हूं और इसका इस शो से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अच्छे जन प्रतिनिधि चुनने के लिए लोकतांत्रिक प्रणाली मंें पारदर्शिता और यह तब तक संभव नहीं है जब तक राज्य के सभी नागरिक अपने वोट को बेचने या अविवेकपूर्ण तरीके से उसका उपयोग करने से तौबा नहीं कर लें।

About The Author: Dakshin Bharat