Dakshin Bharat Rashtramat

शाहरुख और एम ऍफ़ हुसैन की कलाकृतियां होंगी नीलाम

शाहरुख और एम ऍफ़ हुसैन की कलाकृतियां होंगी नीलाम

मुंबई। शाहरुख खान, बाबूराव पेंटर, एमएफ हुसैन सहित कई लोगों की कलाकृतियां, फिल्मों के बैनर-होर्डिंग सहित १९५० के दशक के बाद की विंटेज तस्वीरों को यहां महीने के अंत में नीलामी के लिए रखा जाएगा। ओसियन के द ग्रेटेस्ट इंडियन शो ऑन अर्थ-२: विंटेज फिल्म मेमोराबिलिया, पब्लिसिटी मैटेरियल्स एंड आर्ट्स ऑक्शन का आयोजन २२ जून को किया जाएगा।यहां सत्यजीतत रे, मणि कौल और दीप्ति नवल की मूल कलाकृतियां भी होंगी। प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार भी उनकी फिल्म मुगले आजम की पृष्ठभूमि में केंद्र में रहेंगे। यहां बॉबी, दीवार और अन्य फिल्मों की विशेष ट्रॉफियों से लेकर अंदाज, अना़डी, गाइड, दीवार जैसी लोकप्रिय फिल्मों की वास्तविक प्रचार वाली चीजें भी मौजूद होंगी।यहां भारतीय सिनेमा के प्रथम परिवार कपूर खानदान को भी केंद्र में रखा जाएगा। इसके अलावा वर्ष १९५० के सुनहरे दशक से लेकर अमिताभ बच्चन के समय तक और सलमान, शाहरुख एवं आमिर के जमाने तक के भारतीय सिनेमा के दुर्लभ पोस्टर, शोकार्ड, लॉबी कार्ड और तस्वीरें मौजूद होंगी। आयोजकों के मुताबिक भारतीय फिल्मों की यादगार वस्तुओं का बाजार ब़ढा है। यद्यपि फिल्म बिरादरी में इन चीजों के संरक्षण को लेकर सामूहिक रूप से गतिविधियां पैदा हों, उससे पहले बहुत लंबा रास्ता तय करना बाकी है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture