Dakshin Bharat Rashtramat

मराठी फिल्मों में काम करना चाहती हैं ऐश्वर्या

मराठी फिल्मों में काम करना चाहती हैं ऐश्वर्या

मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने कैरियर में ३० से ज्यादा हिंदी फिल्मों, अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स और तमिल सिनेमा में काम किया है और अभिनेत्री ने कहा कि वह मराठी फिल्मों में काम करके अपने फिल्मी कैरियर का विस्तार करना चाहती हैं। ऐश्वर्या ने वर्ष १९९७ में मणि रत्नम की तमिल राजनीतिक ड्रामा इरवर से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी और उन्होंने उसी साल और प्यार हो गया रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने कहा कि अगर प्रोजेक्ट रोमांचक हो तो भाषा कोई बाधा नहीं है। फैशन डिजाइनर से निर्देशक बने विक्रम फडनीस की फिल्म हृदयांतर के म्यूजिक लॉन्च के दौरान कल रात ऐश्वर्या ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने एक तमिल फिल्म से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। मैं एक्टर हूं और यह मायने नहीं रखता कि फिल्म किसी भाषा में या किसके साथ है या किसने बनाई। मैंने खुद अपनी राह बनाई है। ऐश्वर्या ने कहा, वह दस साल पहले फिल्म बनाना चाहते थे और उन्होंने मुझे और श्यामक डावर को इसके बारे में बताया था लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज का वक्त होता है और मुझे खुशी है कि यह अब हो रहा है और उनकी पहली फिल्म उनकी मातृभाषा में है। विक्रम अपनी पहली फिल्म के म्यूजिक लॉन्च में भावुक दिखे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture