सारे एटीएम ठीक होने में दो हफ्ते लग सकते हैं : जेटली

सारे एटीएम ठीक होने में दो हफ्ते लग सकते हैं : जेटली

नई दिल्ली। सरकार ने शनिवार को बताया कि एटीएम मशीनों को तकनीकी दृष्टि से दुरुस्त करने में दो हफ्ते का वक्त लग सकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एटीएम मशीनों को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है लेकिन तकनीकी दृष्टि से हर मशीन को अलग-अलग ठीक करने की जरूरत है इसलिए उन्हें चालू करने में वक्त लग रहा है। यह पूछे जाने पर कि सारी एटीएम मशीनों को ठीक होने में कितना वक्त लग सकता है? उन्होंने बताया कि देश भर में दो लाख से अधिक एटीएम मशीने हैं जन्हें चालू करने का काम जारी है। जहां तक सारी मशीनों का प्रश्न है तो इन्हें फिर से चालू करने में दो हफ्ते का वक्त लग सकता हैं। काला धन पर अंकुश लगाने के लिए ५०० और १००० के नोट का प्रचलन बंद करने के मोदी सरकार के निर्णय के बाद लोगों को नकदी हासिल करने में हो रही दिक्कतों के बारे में जेटली कहा कि कुछ दिनों तक लोगों को परेशानी हो सकती है लेकिन आगे चलकर सबको इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पुराने नोट बदलने की बैंकिंग प्रक्रिया थो़डी लंबी है है इसलिए जिन्हें तुरंत नकदी चाहिए वे अपने खाते में सीधे जमाकर नकदी निकाल सकते हैं। यह प्रक्रिया कहीं ज्यादा सरल है।

About The Author: Dakshin Bharat