मर्सिडीज बेंज की ऑल न्यू जीएलए, एएमजी जीएलए 35 4एम बाजार के साथ डिजिटल स्टोर में लॉन्च

मर्सिडीज बेंज की ऑल न्यू जीएलए, एएमजी जीएलए 35 4एम बाजार के साथ डिजिटल स्टोर में लॉन्च

कंपनी द्वारा जारी किया गया चित्र।

पुणे/दक्षिण भारत। प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने मंगलवार को पूरे भारत में जहां-जहां कंपनी का कारोबार परिचालन में है, ऑल-न्यू जीएलए और एएमजी जीएलए 35 4एम की उपलब्धता की घोषणा की है।

कंपनी ने बताया कि ये दोनों एसयूवी ऑनलाइन खरीदारी के इच्छुक लोगों के लिए ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध रहेंगी। जीएलए की लॉन्चिंग अप्रैल में होनी थी, लेकिन वैश्विक महामारी के मद्देनजर इसे मई के आखिर में लॉन्च करने का फैसला किया गया।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वैंक ने बताया, ‘अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सेहत का ध्यान रखना कंपनी की प्राथमिकता है। हम 2021 की अपनी रणनीति के साथ मजबूती से खड़े हैं। हम इस समय अपनी रणनीति में किसी तरह का बदलाव नहीं कर रहे हैं। हालांकि कई नए प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग में मार्केट में उत्पन्न चुनौतियों और भावनाओं के लिहाज से कुछ देरी हो सकती है।’

श्वैंक ने कहा, ‘नई जीएलए का लुक काफी बोल्ड है और यह पहले से कहीं ज्यादा तकनीकी सुविधाओं से लैस है। ग्राहक काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे। यह एसयूवी अपने तीसरे एएमजी मॉडल एएमजी जीएलए 35 एम4 के साथ स्थानीय रूप से निर्मित एएमजी के साथ आती है।’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा इसके इंजन और ट्रांसमिशन पर इंडस्ट्री में सबसे बेस्ट 8 साल की बढ़ी हुई वॉरंटी भी दी जाती है, जिसके कारण यह जीएलए और एएमजी जीएलए 35 4एम उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा पसंद आने वाला प्रॉडक्ट बन जाता है। इन गाड़ियों को ड्राइव कर उपभोक्ताओं को काफी सुकून का अहसास होगा।’

इन गाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले उपभोक्ता स्थानीय रूप से लागू दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शो रूम में जा सकते हैं। इसके अलावा वे ऑनलाइन खरीदने के लिए ऑनलाइन स्टोर में अपना ऑर्डर बुक करा सकते हैं।

बता दें कि भारत में एक्स शोरूम जीएलए 200 की कीमत 42.10 लाख रु., जीएलए 220डी 43.7 लाख रु., जीएलए 220 डी 4एम 46.7 लाख रु., एएमजी जीएलए 35 4एम 57.3 लाख रुपए है। एक जुलाई से जीएलए की कीमतें 1.50 लाख रुपए तक बढ़ जाएंगी।

About The Author: Dakshin Bharat