Dakshin Bharat Rashtramat

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ा
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ा

फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/भाषा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,01,389.44 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं।

समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया।

बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 47,551.31 करोड़ रुपए बढ़कर 12,10,218.64 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 26,227.28 करोड़ रुपए बढ़कर 6,16,479.55 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 14,200.35 करोड़ रुपए बढ़कर 14,02,918.76 करोड़ रुपए पर और बजाज फाइनेंस की 7,560.02 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,69,327.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 5,850.48 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,56,041.95 करोड़ रुपए रहा। इस रुख के उलट एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 10,968.39 करोड़ रुपए घटकर 4,61,972.21 करोड़ रुपए पर और एचडीएफसी बैंक का 8,249.47 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 8,20,091.77 करोड़ रुपए पर आ गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,927.52 करोड़ रुपए घटकर 4,40,035.66 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का 3,614.47 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,83,356.69 करोड़ रुपए रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 2,924.02 करोड़ रुपये घटकर 3,55,927.86 करोड़ रुपए रह गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 प्रतिशत के लाभ में रहा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture