Dakshin Bharat Rashtramat

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,770 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,770 के पार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,770 के पार

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

मुंबई/भाषा। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 240 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 241.95 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 52,628.14 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 81.65 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 15,771.45 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में रही। इसके अलावा मारुति सुजुकी, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील भी बढ़त वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर लाल निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 182.75 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,386.19 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 38.10 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 15,689.80 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,124.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 75.41 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture