Dakshin Bharat Rashtramat

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

मुंबई/भाषा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सोमवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़कर 49,608 अंक से ऊपर निकल गया। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था के सकारात्मक दायरे में पहुंच जाने पर निवेशकों में उत्साह देखा गया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 508.98 अंक यानी 1.04 प्रतिशत बढ़कर 49,608.97 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 153.15 अंक यानी 1.05 प्रतिशत बढ़कर 14,682.30 अंक पर रहा।

सेंसेक्स की बढ़त इसमें शामिल करीब करीब सभी शेयरों में आई बढ़त के आधार पर रही। इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 1,939.32 अंक यानी 3.80 प्रतिशत टूटकर 49,099.99 अंक पर बंद हुआ था। पिछले साल चार मई के बाद यह बाजार में किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी। वहीं एनएसई का निफ्टी भी शुक्रवार को 568.20 अंक यानी 3.76 प्रतिशत गिरकर 14,529.15 अंक पर बंद हुआ।

चालू वित्त वर्ष की अक्ट्रबर- दिसंबर तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 0.4 प्रतिशत बढ़ा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह कहा गया है।

एशिया के अन्य बाजारों में भी सकारात्मक रुख बना हुआ है। बांड बाजार में उठापटक कुछ शांत होने के बाद बाजारों में सुधार आया है। अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज के मामले में कुछ समर्थन मिलने से भी निवेशकों की धारणा में सुधार रहा। इस बीच वैश्विक ब्रेंट कचचे तेल का भाव 0.58 प्रतिशत नीचे रहकर 65.59 डालर प्रति बैरल पर रहा।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture