Dakshin Bharat Rashtramat

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,900 अंक के पार

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,900 अंक के पार

मुंबई/भाषा। एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख तथा वॉल स्ट्रीट में बृहस्पतिवार को लाभ के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 395.08 अंक या 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,948.68 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 121.50 अंक या 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,927.05 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में थे। इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, सन फार्मा, मारुति, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर 3.22 प्रतिशत तक की बढ़त में थे।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 1,114.82 अंक या 2.96 प्रतिशत टूटकर 36,553.60 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 326.30 अंक या 2.93 प्रतिशत के नुकसान से 10,805.55 अंक पर बंद हुआ था।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture