Dakshin Bharat Rashtramat

सेंसेक्स, निफ्टी में उतार-चढ़ाव, केकेआर सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी

सेंसेक्स, निफ्टी में उतार-चढ़ाव, केकेआर सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी

उद्योगपति मुकेश अंबानी

मुंबई/भाषा। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट के बाद सुधार हुआ और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एसबीआई से बाजार को सहारा मिला।

सेंसेक्स ने 250 अंकों से अधिक की गिरावट के बाद सुधार दर्ज किया और यह 70 अंकों की बढ़त के साथ 31,005.19 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 4.35 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,101.90 पर था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी तेज होने से बाजार की नकारात्मक धारणा कमजोर हुई और कंपनी द्वारा केकेआर को 11,367 करोड़ रुपए में अपनी डिजिटल इकाई में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद आरआईएल के शेयरों में एक प्रतिशत का उछाल आया।

इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, इंफोसिस और टेक महिंद्रा मुनाफे में थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, एचसीएल टेक, पावरग्रिड और एनटीपीसी में गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को पूंजी बाजार में 258.73 करोड़ रुपए निकाले।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture