Dakshin Bharat Rashtramat

नए एफडीआई नियमों से तिलमिलाया चीन, कहा- ‘डब्ल्यूटीओ के मुक्त व्यापार सिद्धांत का उल्लंघन’

नए एफडीआई नियमों से तिलमिलाया चीन, कहा- ‘डब्ल्यूटीओ के मुक्त व्यापार सिद्धांत का उल्लंघन’

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। भारत की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में कुछ खास देशों के लिए किए गए बदलाव विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के भेदभाव रहित व्यवहार के सिद्धांत का उल्लंघन हैं और यह मुक्त व्यापार के सामान्य रुझान के खिलाफ है। चीनी दूतावास की प्रवक्ता ने सोमवार को यह कहा।

प्रवक्ता ने कहा कि अतिरिक्त अवरोध खड़े करने वाली यह नीति स्पष्ट तौर पर चीन के निवेशकों के लिए ही है। उसने कहा कि भारत का यह कदम जी20 देशों के बीच बनी उस सहमति के भी खिलाफ है जिसमें निवेश के लिए मुक्त, उचित और भेदभाव रहित परिवेश पर जोर दिया गया है।

भारत ने पिछले सप्ताह अपनी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में बदलाव करते हुए उसकी सीमा से लगने वाले पड़ोसी देशों से आने वाले विदेशी निवेश के लिए सरकारी मंजूरी लेना आवश्यक कर दिया। भारत का कहना है कि यह कदम कोरोना वायरस महामारी के चलते अवसर का लाभ उठाते हुए घरेलू कंपनियों के अधिग्रहण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने कहा कि चीन को उम्मीद है कि भारत भेदभाव वाली इस नीति में संशोधन करेगा और खुला, उचित और समान व्यावासायिक परिवेश कायम रखते हुए सभी देशों से आने वाले निवेश के साथ एक जैसा व्यवहार रखेगा।

एफडीआई नियमों को सख्त बनाने संबंधी भारत ने यह कदम ऐसे समय उठाया जब इस तरह की रिपोर्टें आ रही थीं कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से कंपनियों के घटे शेयर मूल्यांकन के बीच चीन कई भारतीय कंपनियों का अधिग्रहण करने की ताक में है।

चीनी दूतावास की प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है, ‘कुछ खास देशों से आने वाले निवेश के रास्ते में अतिरिक्त रुकावट खड़ी किया जाना डब्ल्यूटीओ के भेदभाव रहित सिद्धांत का उल्लंघन है। यह उदारीकरण, व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के सामान्य रुझान के भी खिलाफ है।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन से किए गए निवेश से भारत में औद्योगिक विकास हुआ है। मोबाइल फोन, घरेलू उपयोग के बिजली के सामान, ढांचागत और आटोमोबाइल क्षेत्र में निवेश से भारत में बड़ी संख्या में रोजगार पैदा हुए हैं। इसका दोनों देशों को फायदा हुआ है और सहयोग बढ़ा है।

जी रोंग ने कहा कि एफडीआई की भारत की नई नीति से चीन सहित भारत की जमीनी सीमाओं के साथ लगने वाले देशों की कंपनियों के लिए भारत में निवेश करना मुश्किल हो जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि कंपनियों द्वारा किसी भी देश में निवेश का फैसला उस देश के आर्थिक कारकों पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि चीन का भारत में कुल निवेश 8 अरब डॉलर से अधिक है। यह निवेश भारत की सीमाओं से लगते अन्य सभी देशों द्वारा किए गए निवेश से कहीं अधिक है।

भारत के लिए चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ता व्यापार घाटा बड़ा मुद्दा रहा है। चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2018 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 57.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो कि 2017 में 51.72 अरब डॉलर पर था। इस घाटे को कम करने के लिए भारत चीन पर भारतीय सामान, विशेषतौर पर दवा एवं औषधि और सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों का अधिक से अधिक आयात करने पर जोर देता रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture