Dakshin Bharat Rashtramat

यस बैंक के शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी, 28 प्रतिशत चढ़े

यस बैंक के शेयरों में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी, 28 प्रतिशत चढ़े

नई दिल्ली/भाषा। यस बैंक के शेयरों में बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में जोरदार तेजी देखने को मिली और शेयर 28 प्रतिशत बढ़ गए।

एसबीआई ने यस बैंक में 49 प्रतिशत हिस्सेदार खरीदने की बात कही है, जिसके चलते निवेशकों की धारणा सकारात्मक हो गई है।

यस बैंक के शेयर बीएसई में 28 प्रतिशत बढ़कर 27.20 रुपए के भाव तक पहुंच गए, जबकि एनएसई पर इतनी ही बढ़त के साथ शेयर 27.20 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

पिछले सत्र सोमवार को बैंक के शेयर 31.17 प्रतिशत बढ़कर 21.25 रुपए पर बंद हुए थे। शेयर बाजार मंगलवार को होली के अवसर पर बंद थे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture