Dakshin Bharat Rashtramat

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 12,250 अंक से ऊपर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 12,250 अंक से ऊपर

शेयर बाजार

मुंबई/भाषा। अमेरिका और ईरान के मध्य तनाव कम होने की संभावना के बीच आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी से बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा बढ़ गया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 211.91 अंक यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 41,664.26 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 65.10 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 12,281 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक में सर्वाधिक 1.35 प्रतिशत तक की तेजी आई। एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

दूसरी ओर, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट रही।

सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 634.61 अंक अर्थात् 1.55 प्रतिशत बढ़कर 41,452.35 अंक जबकि निफ्टी 190.55 अंक (1.58 प्रतिशत) चढ़कर 12,215.90 अंक पर बंद हुआ था।

कारोबारियों के मुताबिक, अमेरिकी सांसदों ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शक्ति पर लगाम लगाने के लिए बृहस्पतिवार को प्रस्ताव पेश किया। इस कदम से अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने की संभावना बढ़ गई है। इससे घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा।

एशियाई बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा जबकि शंघाई में गिरावट देखी गई।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture