Dakshin Bharat Rashtramat

फिटनेस बैंड फिटबिट को 2.1 अरब डॉलर में खरीदेगी गूगल

फिटनेस बैंड फिटबिट को 2.1 अरब डॉलर में खरीदेगी गूगल

नई दिल्ली/एजेन्सी। गूगल फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस बनाने वाली कंपनी फिटबिट को खरीदने जा रही है। विश्व की सबसे बड़ी टेक कंपनी फिटबिट को 2.1 अरब डॉलर में खरीदेगी। इस डील के साथ ही गूगल अब हेल्थ सेक्टर में कदम रखने जा रही है। इस मौके पर फिटबिट की तरफ से कहा गया कि उसे विश्वास है कि गूगल फिटनेस मिशन को आगे लेकर जाएगी। इस मौके पर फिटबिट की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि हमने फिटनेस डिवाइस ब्रैंड में अपनी जगह बनाई है और पूरी दुनिया में करीब 2.8 करोड़ यूजर्स हैं्। करोड़ों लोग खुद को फिट रखने के लिए हमारे प्रॉडक्ट पर भरोसा करते हैं और ज्यादा एक्टिव लाइफ जी रहे हैं्। मुझे भरोसा है कि गूगल इस मिशन को आगे बढ़ाएगी। फिटबिट को ऐपल वॉच से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिटबिट की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि गूगल हर शेयर के बदले 7.35 डॉलर पे कर रही है, जिसकी कुल कीमत 2.1 अरब डॉलर के करीब है।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture