Dakshin Bharat Rashtramat

अलीबाबा ने सिंगल्स डे पर की 38.38 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री

अलीबाबा ने सिंगल्स डे पर की 38.38 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री

अलीबाबा ने सिंगल्स डे पर बिक्री का रिकॉर्ड बनाया

हांगझोउ (चीन)/भाषा। ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा ने इस साल सिंगल्स डे सेल्स अभियान में सोमवार को 38.38 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री की। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने पहले कहा था कि उसने इस अभियान में पहले 17 घंटे से कुछ अधिक समय में ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31.82 अरब डॉलर की बिक्री की। कंपनी ने पिछले साल सिंगल्स डे में 24 घंटे में 30.8 अरब डॉलर की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि इस साल सिंगल्स डे में उसने पहले एक मिनट आठ सेकंड में एक अरब डॉलर और पहले एक घंटे में 12 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर किया था।

इस साल शॉपिंग फेस्टिवल समारोह में ग्रैमी अवॉर्ड प्राप्त गायिका टेलर स्विफ्ट समेत कई अंतरराष्ट्रीय तथा स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

इस सिंगल्स डे में 78 देशों के दो लाख से अधिक ब्रांडों ने हिस्सा लिया। कंपनी के इस सालाना शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत महज 27 ब्रांडों के साथ 2009 में हुई थी।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture