Dakshin Bharat Rashtramat

ट्रेड वॉर से चीन को तगड़ी चोट, अमेरिका से कारोबार के मामले में मैक्सिको से भी पिछड़ा

ट्रेड वॉर से चीन को तगड़ी चोट, अमेरिका से कारोबार के मामले में मैक्सिको से भी पिछड़ा

सांकेतिक चित्र

वॉशिंगटन/भाषा। चीन अब अमेरिका का शीर्ष कारोबारी साझेदार नहीं रहा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देश के बीच व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) के चलते अमेरिका के शीर्ष कारोबारी साझेदार का तमगा उसके पड़ोसी मैक्सिको और कनाडा को मिल गया है। जबकि चीन तीसरे पायदान पर फिसल गया है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हालिया आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर कहा कि इस साल की पहली छमाही में मैक्सिको, अमेरिका का शीर्ष कारोबारी साझेदार बन गया है। जबकि दूसरे स्थान पर कनाडा है।

अखबार के मुताबिक चीन और अमेरिका में चल रहे व्यापार युद्ध की वजह से चीन से अमेरिका को होने वाले आयात में 12 फीसदी की कमी आई है। वहीं, अमेरिका द्वारा चीन को किए जाने वाले निर्यात में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आने के बाद चीन के 250 अरब डॉलर के उत्पादों पर 25 फीसदी कर लगाया है। वहीं, 300 अरब डॉलर के अन्य चीनी उत्पादों पर भी एक सितंबर से 10 फीसदी अतिरिक्त कर लगेगा। ट्रंप का मानना है कि चीन अमेरिका के साथ व्यापार में अनुचित रुख अपनाता है। इसके जवाब में चीन ने भी कई कदम उठाए हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture