Dakshin Bharat Rashtramat

शेयर बाजार में बहार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में बहार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा

शेयर बाजार

मुंबई/भाषा। मोदी सरकार के एक बार फिर सत्ता में लौटने की उम्मीदों को लेकर शेयर बाजार में उत्साह मंगलवार को भी जारी रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मंगलवार को 200 अंक और चढ़कर 39,565.82 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 205.24 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 39,557.91 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.90 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 11,877.15 अंक को छू गया।

आम चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद रविवार को जारी सर्वेक्षणों में मोदी सरकार के फिर से सत्ता में लौटने के पूर्वानुमान सामने आने के बाद सोमवार को भी बाजार में जोरदार तेजी रही। इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,421.90 अंक यानी 3.75 प्रतिशत बढ़कर 39,352.67 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 421.10 अंक यानी 3.69 प्रतिशत बढकर 11,828.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज आटो, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, वेदांता, एक्सिस बेंक और एशियन पेंट्स में 2.21 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई।

दूसरी तरफ टाटा मोटार्स, यस बैंक, भारतीय एयरटेल, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, इन्फोसिस, ओएनजीसी और टीसीएस में 3.18 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture