Dakshin Bharat Rashtramat

गूगल ने लांच किया पेमेंट ऐप ‘तेज’

गूगल ने लांच किया पेमेंट ऐप ‘तेज’

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इंटरनेट की दिग्गज कंपनी गूगल की भारत में ऑनलाइन भुगतान सेवा की शुरुआत करते हुए सोमवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित उसका भुगतान ऐप ’’तेज’’ लांच किया जो अभी अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, गुजराती, कन्ऩड, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में उपलब्ध है। जेटली ने यहां एक कार्यक्रम में इसे लांच करते हुए डिजिटल भुगतान के लिए सबसे सरल ऐप बताया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल भुगतान में तेजी आई है। हालांकि, धीरे-धीरे तंत्र में नकदी ब़ढने के बाद डिजिटल भुगतान में कुछ कमी आई थी, लेकिन अब फिर से इसमें तेजी आने लगी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी में गूगल के अधिकारियों से उनसे भेंट कर इस ऐप पर चर्चा की थी और मात्र नौ महीने में कंपनी ने डिजिटल भुगतान को सरल बनाने वाले इस ऐप को लांच कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में नकदी के स्थान पर वैकल्पिक भुगतान व्यवस्था कभी भी केंद्र विन्दु में नहीं रहा है। लेकिन, नोटबंदी के बाद डिजिटलीकरण पर जोर दिया गया और अब ’’तेज’’ जैसे ऐप इसको गति देने में सहायक होंगे। इस ऐप के जरिये रोजाना एक लाख रुपए और दिन में २० ट्रांसफर करने की सीमा तय की गई है। ऐप से सभी ब़डे या छोटे भुगतान तेज के साथ सीधे अपने बैंक खाते से किए जा सकते हैं। भारत के लिए विकसित यह नया डिजिटल भुगतान ऐप एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। यूपीआई एक पेमेंट सिस्टम है, जिसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने लांच किया था। इसे रिजर्व बैंक नियंत्रित करता है। यूपीआई सिस्टम से मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बैंक खातों के बीच तत्काल पैसे की लेन-देन की सुविधा देता है।गूगल के नेक्स्ट बिलियन यूजर्स दल की उपाध्यक्ष एवं वित्त एवं कॉमर्स उत्पादों की प्रमुख डाइना लॉयफील्ड ने कहा कि गूगल ने न सिर्फ पेमेंट ऐप ’’तेज’’ विकसित किया है बल्कि वह ऐसे डिजिटल ईकोसिस्टम पर काम कर रही है जिससे करो़डों स्मार्टफोन उपभोक्ता, छोटे-ब़डे कारोबारी और वित्तीय संस्थान एक साथ आए और एनपीसीआई द्वारा विकसित यूपीआई इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्मित इस तंत्र का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि तेज तो सिर्फ एक शुरुआत है। तेज ऐप की कुछ विशेषताएं हैं, जिनमें पेटीएम की तरह यह मोबाइल वॉलेट नहीं है। इसमें पैसे रखने की जरूरत नहीं होती है। यह सीधा बैंक खाते से जु़डा होता है और सीधे उसी से लेन-देन होता है। यह पश्चिमी देशों में उपयोग होने वाले वॉलेट की तरह है, जिसमें आपका बैंक एकाउंट फोन से लिंक होता है। यह फोन के जरिये बैंक एकाउंट से भुगतान करने की सुविधा देता है।तेज की लांचिंग के मौके पर एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी भी मौजूद थे। तेज से यूपीआई प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले सभी ५५ बैंकों में लेन-देन किया जा सकता है।गूगल से इस ऐप पर अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर क्षेत्र की कंपनियों से रणनीति साझेदारी कर रही है। इसमें ऑनलाइन पेमेंट पार्टनर्स में डोमिनोस जैसी ब़डी फूड चेन, रेडबस और जेट एयरवेज जैसी परिवहन कंपनियां शामिल हैं।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture